चुनाव आयोग (EC) की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले समूह को 'शिवसेना' (Shivsena) का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-धनुष’ दिए जाने के बाद से महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में जुबानी जंग तेज है.
ये भी पढ़ें: Morbi Bridge Collapse: 'हादसे से पहले ही टूट चुके थे 22 तार', SIT की रिपोर्ट में कई चौंकान वाले खुलासे
अब सीएम शिंदे ने उद्धव खेमे पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके धड़े को ‘तीर-धनुष’ का चिह्न छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीर्वाद की वजह से मिला है. निर्वाचन आयोग का फैसला सच्चाई की जीत है. इससे पहले चुनाव आयोग के फैसले से नाराज उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं सरकार में उनके लोगों से कहना चाहता हूं कि जनता तय करेगी कि शिवसेना किसकी है. साथ ही कहा कि वे चाहें तो हमसे मशाल भी छीन सकते हैं.