Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे गुरुवार को एक-दूसरे से बातचीत करते हुए विधान भवन में पहुंचे और उन्होंने वहां खड़े मीडियाकर्मियों का एक साथ अभिवादन किया. विधान परिषद सदस्य (MLC) ठाकरे मराठी भाषा विभाग की बैठक में भाग लेने आये थे.
अविभाजित शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद दरार आ गई थी और तब से फडणवीस और ठाकरे के बीच भी प्रतिद्वंद्विता देखी जाती रही है.
मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के रिश्ते टूट गये थे और तब ठाकरे ने कांग्रेस व NCP के समर्थन से सरकार बनाई थी. एकनाथ शिंदे के शिवसेना से विद्रोह के बाद पिछले साल जून में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी और तब से फडणवीस एवं ठाकरे के संबंध और तल्ख हो गये थे. शिंदे बाद में बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गये.
फडणवीस ने एक बार कहा था कि उन्होंने एमवीए सरकार गिरवाकर ठाकरे से बदला ले लिया है.
ये भी देखें- Maharashtra-Karnataka Dispute: 'नहीं देंगे एक इंच...',महाराष्ट्र के प्रस्ताव पर बोले कर्नाटक के CM बोम्मई