Maharashtra Politics: NCP को लगे बड़े झटके के बाद पार्टी एक्शन में है. पार्टी ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री पद (deputy chief minister) की शपथ लेने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) और मंत्री पद की शपथ लेने वाले 8 अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है. महाराष्ट्र NCP चीफ जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने कहा कि अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Assembly Speaker Rahul Narvekar) को भेज दी गई है. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग को भी एक ई-मेल भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि NCP के नेता और कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ हैं.
बता दें महाराष्ट्र में रविवार को अजित पवार ने NCP से बगावत के बाद डिप्टी CM पद की शपथ ली. अजित पवार ने BJP-शिवसेना गठबंधन में शामिल हो गए. उनके साथ 8 विधायक भी शिंदे सरकार से मिल गए.