Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विपक्षी एकता को लेकर हो रही मुलाकातों के बीच अब फूट की खबर सामने आ रही है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि NCP नेता अजित पवार (Ajit pawar) एक बार फिर गठबंधन का साथ छोड़ बीजेपी और शिंदे के सहयोगी बन सकते हैं.
सूत्रों से आ रही खबरों के मुताबिक, एनसीपी के 53 विधायकों में से 30-34 विधायक अजित पवार के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इन नेताओं में प्रफुल्ल पटेल, धनंजय मुंडे, छगन भुजबल जैसे जानेमाने चेहरे भी शामिल हैं. इस बीच NCP सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बड़ा दावा कर सभी को और चौंका दिया है. सुले का दावा है कि अगले 15 दिन में दो राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं...एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में. हालांकि, उनसे जब अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा , 'यह बात दादा से पूछो, मेरे पास गॉसिप के लिए समय नहीं है, जनप्रतिनिधि के रूप में मेरे पास बहुत काम है.