महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी गठबंधन में मतभेद की खबरों के बीच अब BJP ने NCP को साथ आने का न्योता दिया है. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में जनवरी फरवरी में समीकरण बदलेंगे. कांग्रेस खुद अलग थलग पड़ जाएगी.
उन्होंने कहा कि अगर 'राष्ट्रवादी' राष्ट्रवाद के साथ आना चाहते हैं, तो किसी को क्या समस्या है. रास्ता बड़ा है, एक कदम उन्हें बढ़ाने दीजिए फिर देखते हैं, आगे क्या होगा? उधर, अजित पवार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को महा विकास अघाड़ी में रार की वजह बताया है. इससे पहले अडानी मुद्दे पर विपक्ष की जेपीसी जांच की मांग से भी NCP ने किनारा कर लिया था.