महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. रविवार को रामनवमी के दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं ने मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाया, और उस पर हनुमान चालीसा बजा दी. हालांकि, कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंची और इसे बंद करा दिया...उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया, जिस पर हनुमान चालीसा बजाई जा रही थी. इस मामले में MNS नेता यशवंत किल्लेकार को हिरासत में ले लिया.
वहीं, इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने MNS पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'जो पार्टी खत्म हो चुकी है मैं उसके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता.' बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले MNS प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी. उन्होंने सवाल किया था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं, अगर इसे नहीं रोका गया..तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर इससे अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी.