महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव ( Maharashtra Rajya Sabha Elections ) में तमाम समीकरणों को ध्वस्त करते हुए विपक्षी दल बीजेपी ने सत्ताधारी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को जोर का झटका दे दिया है. बीजेपी के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं था, फिर भी उसने 17 विधायकों के मतों का जुगाड़ कर लिया. इस रणनीति के सूत्रधार रहे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस... फडणवीस की कुशल रणनीति की वजह से बीजेपी ने छठी सीट शिवसेना की नाक के नीचे से निकाल ली.
ये भी देखें- Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र में महा अघाड़ी गठबंधन को झटका, बीजेपी ने 6 में से 3 सीटें जीती
महा विकास अघाड़ी में शामिल NCP के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि एमवीए ने कुछ वोट कम होने के बावजूद छठी सीट पर जीत हासिल की कोशिश की लेकिन हमें उस चमत्कार को मानना होगा जिसकी वजह से देवेंद्र फडणवीस, निर्दलीय विधायकों और छोटे दलों को हमसे (एमवीए) दूर करने में सफल रहे.
महाराष्ट्र में बीजेपी के 106 विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में पार्टी के तीनों उम्मीदवारों को 123 विधायकों के वोट मिले. ऐसे में पार्टी ने 17 वोट निर्दलीयों और छोटे दलों के जुटाए. सत्ता से बाहर रहते ऐसा करना, पार्टी के लिए बड़ी कामयाबी है.
विधानसभा में, कुल 284 वैध मतों में से पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) ने 48, अनिल बोंडे ( Anil Sukhdevrao Bonde ) ने 48, धनंजय महादिक ( Dhananjay Mahadik ) ने 41, संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने 41, इमरान प्रतापगढ़ी ( Imran Pratapgadhi ) ने 44, प्रफुल्ल पटेल ( Praful Patel ) ने 43 और सजंय पवार ( Sanjay Pawar ) ने 39 वोट हासिल किए. पहले 5 विजेताओं की घोषणा पहले राउंड के बाद ही कर दी गई, लेकिन धनजंय महादिक की घोषणा दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के बाद हुई.
ये भी देखें- Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में कांग्रेस नेता अजय माकन राज्यसभा चुनाव हारे, कार्तिकेय शर्मा जीते
राज्य में छठी सीट के लिए बीजेपी के धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार में मुकाबला था. महाराष्ट्र में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 41 वोट चाहिए थी. बाहरी विधायकों के समर्थन से बीजेपी, शिवसेना उम्मीदवार को शिकस्त देने में कामयाब रही.