महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार गहराता जा रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एसएनएस) प्रमुख राज ठाकरे पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के साथ गद्दारी और बेइमानी की है. राउत ने कहा है कि राज ठाकरे को बाल ठाकरे की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
उधर, अश्विनी कुमार चौबे की ओर से बालासाहेब ठाकरे को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा के नाम पर आप राजनीति कर देश को बांटने और महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और हम आपसे लड़ रहे हैं यह देख कर बालासाहेब जरूर खुश होंगे. संजय राउत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमान को लेकर दिए बयान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हनुमान दलित हैं उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं... ऐसा योगी जी का वक्तव्य था. ऐसे में आप कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए?
राज ठाकरे पर साधा निशाना
दरअसल, अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. चौबे ने कहा कि बाल ठाकरे की आत्मा को 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने के लिए गिरफ्तारी करने पर ठेस पहुंची होगी.