Maharashtra: ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) पर एक गंभीर आरोप लगाया है. राउत ने दावा किया कि शिवसेना सांसद और सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde, Shiv Sena MP and son of CM) ने उन पर हमला करने के लिए ठाणे के एक कांट्रैक्ट किलर राजा ठाकुर को हायर किया है. संजय राउत ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Home Minister Devendra Fadnavis), मुंबई पुलिस कमिश्नर और देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.
इस चिट्ठी में संजय राउत ने लिखा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मेरी सुरक्षा हटा ली गई. इसके बाद सत्ताधारी दल के विधायकों और उनके गैंग से कई धमकियां मिलीं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'मेरे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे शाह', बोले CM शिंदे
इस चिट्ठी के जवाब में फडणवीस ने कहा कि बिना सबूत के आरोप लगाना गलत है. रोज-रोज झूठ बोलने से उन्हें सहानुभूति हीं मिलेगी.