चुनाव आयोग (Election Commission) ने हाल ही में पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले गुट को सौंप दिया है. इस पूरे विवाद पर पहली बार महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे का बयान आया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ एक कार्यक्रम में शिंदे ने पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने अमित शाह की मौजूदगी में उनकी तारीफ करते हुए कहा कि , "अमित शाह जी ने मुझे कहा था, शिंदे जी आप आगे बढ़ें. हम एक चट्टान की तरह आपके पीछे खड़े रहेंगे."
ये भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: 'सिंबल' को लेकर संजय राउत का सनसनीखेज आरोप, 2000 करोड़ की हुई लेनदेन
चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने शिवसेना और उसका निशान (तीर- धनुष) चिह्न छीने जाने के मुद्दे पर कहना है कि इस मामले में 2,000 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है.