Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) में मनमुटाव की खबरों के बीच मंगलवार को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर उनसे मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: Myanmar: सेना ने आम नागरिकों पर बरसाए बम, 100 से ज्यादा की मौत की आशंका...UN ने की हवाई हमले की निंदा
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे, कांग्रेस के साथ समन्वय जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा हुई...और इस दौरान उद्धव के साथ संजय राउत भी मौजूद रहे. दरअसल, हाल ही में अडानी मुद्दे पर विपक्ष की जेपीसी जांच की मांग से NCP सहमत नहीं थी, शरद पवार ने जेसीपी की जगह सुप्रीम कोर्ट की समिति से जांच कराने का समर्थन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को भी उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग से सहमत नहीं है, लेकिन विपक्षी दलों की एकता के लिए वो उनके रुख के खिलाफ नहीं जाएंगे.