राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad pawar) ने कहा है कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव (Mid term polls) हो सकता है, क्योंकि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार (Shinde-government) अगले 6 महीने में गिर सकती है. उन्होंने पार्टी के विधायकों और दूसरे नेताओं को संबोधित करने के दौरान ये बातें कहीं.
शरद पवार का हवाला देते हुए NCP की बैठक में मौजूद पार्टी के एक नेता ने कहा कि "महाराष्ट्र में नवगठित सरकार अगले छह महीनों में गिर सकती है, इसलिए सभी को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए." उन्होंने कहा कि शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं. एक बार मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो जाए तो उनकी अशांति सामने आएगी और अंत में सरकार गिर जाएगी.
पवार के मुताबिक इस प्रयोग की विफलता की वजह से कई बागी विधायक उद्धव ठाकरे की पार्टी में लौट आएंगे. पवार ने विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक वक्त बिताने और जनता के बीच रहने के लिए कहा है क्योंकि मध्यावधि चुनाव करीब छह महीने में हो सकते हैं.
आपको बता दें कि महाअघाडी सरकार के अल्पमत में आने पर सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया और बागी नेता शिंदे के नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया. शिंदे महाराष्ट्र के सीएम बने जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बनाए गये. शिंदे के नेतृत्व में करीब 40 शिवसेना विधायकों ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिसके परिणामस्वरूप उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई.
इन्हें भी पढें: Maharashtra floor test: CM एकनाथ शिंदे की 'अग्निपरीक्षा', आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी नई सरकार