Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता परिवर्तन के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार (mahavikas aghadi government) में लिए गए कई फैसलों में बदलाव दिए हैं. अब इसी क्रम में शिंदे सरकार (Shinde Sarkar) ने पिछली सरकार का एक और फैसला बदल दिया हैं. शिंदे सरकार ने महाविकास अघाड़ी के कई नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है. जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सुरक्षा को बरकरार रखा गया है. इसके अलावा ठाकरे के परिवार के सदस्यों, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उनकी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले सहित उनके परिजनों की सुरक्षा बरकरार रखी गई है, वहीं जयंत पाटिल, छगन भुजबल और जेल में बंद अनिल देशमुख जैसे नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है.
ये भी पढ़ें : Azam Khan की विधानसभा सदस्यता रद्द, हेट स्पीच मामले में मिली थी 3 साल की सजा
अब नहीं मिलेगी कई नेताओं को सुरक्षा
शिंदे सरकार ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ ही गठबंधन वाली सरकार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के 25 नेताओं के ‘वर्गीकृत’ सुरक्षा कवर को हटा दिया है. इस बात की जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी. जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद उनके वर्गीकृत सुरक्षा कवर को हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि अब इन नेताओं को अपने घरों या एस्कॉर्ट के बाहर स्थायी पुलिस सुरक्षा नहीं मिलेगी. एक अधिकारी के मुताबिक ‘‘राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड की सुरक्षा यथावत रखी गई है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के सचिव मिलिंद नार्वेकर (उद्धव ठाकरे के एक विश्वसनीय सहयोगी) को ‘वाई-प्लस-सुरक्षा’ कवर दिया गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार और पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (दोनों राकांपा) को ‘वाई-प्लस-एस्कार्ट’ दिया गया है. ’’
ये भी पढ़ें : Delhi News: दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो -टैक्सी का किराया, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी
इन नेताओं की हटाई गई सुरक्षा
उन्होंने कहा कि नवाब मलिक, अनिल देशमुख, विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोराट, नाना पटोले, भास्कर जाधव, सतेज पाटिल, धनजय मुंडे, सुनील केदारे, नरहरि जिरवाल और वरुण सरदेसाई जैसे नेताओं के वर्गीकृत कवर को हटा दिया गया है.