महाराष्ट्र ( Maharashtra) में जारी सियासी संग्राम (Political Crisis) के बीच बागी गुट का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का कहना है कि वह शिवेसना (Shiv Sena) को महाराष्ट्र विकास अघाडी के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए शिवसैनिकों को ये संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: By-Election results: 3 लोकसभा, 7 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना, आजमगढ़ और रामपुर पर नजर
शिंदे का संदेश
शिंदे ने लिखा कि अच्छी तरह से समझें, एम.वी.ए. के खेल को पहचाने..! मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए के अजगर (MVA's python) के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के लाभ के लिए समर्पित है. आपका एकनाथ संभाजी शिंदे.”
दीपक केसरकर ने क्या कहा?
इससे पहले शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने शनिवार को कहा कि विधायक दल में बागी गुट के पास दो तिहाई बहुमत है और उन्होंने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को अपना नेता नियुक्त किया है. गुवाहाटी से एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसरकर ने कहा कि उन्होंने शिवसेना छोड़ी नहीं है, लेकिन अपने समूह का नाम शिवसेना (बालासाहेब) रखा है. यह पूछे जाने पर कि क्या शिंदे समूह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार से समर्थन वापस लेगा तो उन्होंने कहा कि, ‘‘हमें समर्थन क्यों वापस लेना चाहिए? हम शिवसेना हैं. हमने पार्टी को हाईजैक नहीं किया है, एनसीपी और कांग्रेस ने इसे हाईजैक कर लिया है.’’