महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संग्राम अब सड़कों पर उतर आया है. सत्ताधारी गुट के समर्थक बागी नेताओं के तो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के समर्थकों ने उद्धव के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन (Protest) किया. रविवार को पुणे में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के विरोध में जूते मारो आंदोलन निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिंदे गुट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: संजय राउत का शिंदे गुट पर तंज, कहा- कब तक छिपोगे गौहाटी में...
इससे पहले उद्धव समर्थकों ने मुंबई में 'सामना' के ऑफिस के बाहर बाइक रैली भी निकाली. शिवसेना का झंडा लिए बड़ी संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ता उद्वव के समर्थन में निकले और शिंदे गुट के खिलाफ प्रदर्शन किया.
वहीं महाराष्ट्र के ठाणे में एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने भी उद्धव के सपोर्ट में लगे पोस्टरों पर कालिख पोत दी और अपना विरोध दर्ज कराया.