"हमने सुना था 'वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है'...2014 के बाद एक नई परंपरा शुरू हुई है 'वही होता है जो मंजूर-ए-नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है'...ये प्रतिक्रिया शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने दी है. प्रियंका चतुवेर्दी ने स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले के बाद कहा कि, "जिस चीज़ को सुप्रीम कोर्ट ने 'अवैध' और 'असंवैधानिक' कहा था, उसे वैध करने का काम हो रहा है... यह दुर्भाग्यपूर्ण है."
वहीं सांसद संजय राउत ने इस निर्णय को साजिश बताया. संजय राउत ने कहा कि, शिवसेना जनता में है और ये मैच फिक्सिंग है...फैसला देने वाले ने खंजर भोंका है." राउत बोले कि, "फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे." उन्होंने कहा कि, "किसी ऑर्डर से पार्टी खत्म नहीं होती, न्यायालय में हमारी लड़ाई जारी रहेगी."