Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र (Special Session) बुला लिया गया है. राज्यपाल (Governor) ने साफ कहा है कि 30 जुलाई यानी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) होगा. जो सुबह 11 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Journalist Zubair: पत्रकारों को लिखने-कहने के लिए जेल नहीं होनी चाहिए, जुबैर की गिरफ्तारी पर UN
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति (Political Situation) अच्छी नहीं है. शिवसेना (Shiv Sena) के 39 विधायक पहले ही महा विकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने की बात कह चुके हैं, जबकि 7 निर्दलीय विधायकों ने भी पत्र लिखकर उद्धव सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही है. राज्यपाल ने बताया कि विपक्ष के नेता भी उनसे मिले हैं और फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई है.
फडणवीस और राज्यपाल की मुलाकात
बता दें कि शिवसेना और शिंदे गुट के बीच जारी घमासान के बीच मंगलवार रात बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा. जिसमें अनुरोध किया गया कि सरकार से सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहें.
वहीं, गुवाहाटी में बैठे एकनाथ शिंदे समेत बाकी बागी नेता गुरुवार को फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई आएंगे. इससे पहले बुधवार सुबह 4 बागी नेताओं के साथ शिंदे गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामख्या मंदिर पहुंचे और प्रार्थना की.