Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने राज्य के गृह विभाग को फटकार लगाई है. ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं ने रातों-रात इतने विधायकों के दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर गृह विभाग को फटकार लगाई. ठाकरे और पवार इस बात से नाराज बताए जा रहे हैं कि रातों रात इतने विधायक राज्य से शिफ्ट हो गए और गृह विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी.
ये भी देखें । Maharashtra political crisis: महाराष्ट्र के सियासी संकट पर संजय राउत बोले– ज्यादा से ज्यादा सत्ता जाएगी
महाविकास अघाड़ी सरकार पर आए राजनीतिक संकट के बीच माना जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच जल्द मुलाकात हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेता राज्य सरकार को बचाने पर चर्चा कर सकते हैं. वहीं दोपहर को शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
ख़बर है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) जल्द ही राज्यपाल को अपने समर्थक वाले विधायकों का हस्ताक्षर पत्र सौंपेंगे. माना जा रहा है कि अगर राज्य में विश्वासमत की नौबत आती है तो कांग्रेस और NCP के कुछ विधायक भी उद्धव सरकार के विरोध में वोटिंग करेंगे.