महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट (Political Crisis in Maharashtra) गहराता जा रहा है. सावंत परांदा से शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) के कार्यालय में शनिवार को जमकर तोड़फोड़ हुई. तानाजी सावंत के पूणे (Pune) स्थित दफ्तर में तोड़-फोड़ का आरोप शिवसेना के कार्यकर्ताओं (Shiv Sena workers) पर लगा है. सावंत राज्य के बागी विधायकों में से एक हैं. वे मौजूदा समय में असम की राजधानी गुवाहाटी (Guwahati) में एकनाथ शिंदे के साथ डेरा डाले हुए हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
'आग है शिवसेना'
उपद्रवी जय शिवाजी का नारा लगाते हुए विधायक ताना जी के दफ्तर में घुसे. दफ्तर में तोड़-फोड़ के बाद स्प्रे से दीवार पर गद्दार सावंत लिख दिया. वहीं इस हिंसा के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज तक से कहा कि ये महाराष्ट्र के लोगों का गुस्सा है, महाराष्ट्र में ऐसा नहीं चलता है, और गुस्सा रहना भी चाहिए. ये शिवसेना की आग है और हम इस आग को कभी बुझने नहीं देते हैं. ये बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) ने हमसे कहा है. ये राख नहीं होनी चाहिए. इस आग को जलते रहने के लिए जो समिधा की जरूरत है उसे डालते रहना चाहिए. हम नामर्द नहीं हैं.
Amit Shah on Modi: गुजरात दंगे पर अमित शाह बोले- मैंने PM मोदी के दर्द को नजदीक से देखा