महाराष्ट्र(Maharashtra) में शिंदे सरकार के गठन के बाद महाविकास अघाड़ी(MVA) और बीजेपी (BJP) के विधायकों के बीच तकरार जारी है. बुधवार को दोनों तरफ के विधायकों के बीच गहाराष्ट्र विधानसभा परिसर (Maharashtra Vidhan Bhavan premises) के बाहर ही भिड़त हो गई. देखते-देखते ही नारेबाजी धक्का मुक्की में तब्दील हो गई. एमवीए के विधायकों ने '50 खोखे-एकदम ओके' जैसे नारे लगाए. दोनों तरफ से इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई.
बीजेपी-एमवीए के विधायकों के बीच हुई भिड़ंत
एनसीपी (NCP) के विधायक शिंदे गठबंधन को चिढ़ाने के लिए गाजर लेकर पहुंचे थे. इसे लेकर दोनों गुटों के बीच झड़प हुई. उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) गुट के विधायक शिंदे गुट के खिलाफ '50 खोखे, एकदम ओके' जैसे नारे लगा रहे थे. दोनों के बीच इस दौरान तनातनी का माहौल हो गया. तनाव बढ़ने के दोनों तरफ के सीनियर नेताओं ने बीच-बचाव कर विधायकों को शांत किया. इसके बाद दोनों पक्षों के विधायक सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने अंदर पहुंचे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार को खत्म होगा.
ये भी पढ़ें-Delhi News: AAP ने बीजेपी पर लगाए गए गंभीर आरोप, कहा- 4 विधायकों को दिए 20 करोड़ के ऑफर
जून में शिंदे गुट ने की थी बगावत
सूबे के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) व 39 अन्य ने शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के खिलाफ जून में बगावत कर दी थी. इसके बाद उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना—कांग्रेस-राकांपा की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. 30 जून को शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) की मदद से राज्य में नई सरकार बनी. शिवसेना के सिंबल को लेकर दोनों गुटों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले में अब सुनवाई करेगी.
ये भी पढ़ें-ED Raid in Ranchi: रांची में हेमंत सोरेन के करीबी के घर छापे में मिले दो AK-47, अफसर रह गए हैरान