गुरुवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के लिए एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के नाम का ऐलान होते ही गोवा (Goa) के पणजी (Panaji) में जश्न शुरू हो गया. पणजी में मौजूद बागी विधायकों के गुट ने खूब जश्न मनाया. विधायक नाचे, गाए और खुशियां मनाई. शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायकों ने जब सुना कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, तो वो गोवा के उस होटल की लॉबी में नाचने लगे (Rebel MLAs dance video), जहां वे ठहरे हुए हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
वीडियो में बागी विधायक 5 स्टार रिसॉर्ट की लॉबी में मराठी गीतों की धुन पर नाचते दिखे. होटल की लॉबी में एक बड़ा टीवी स्क्रीन लगाया गया था. विधायकों ने शिंदे से बाद में वीडियो कॉल पर बात भी की. इसके अलावा एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने विधायकों से मिलने गोवा भी पहुंचे.
बतादे कि शिंदे गुरुवार को शपथ लेने के लिए मुंबई (Mumbai) पहुंचे थे, जबकि उनके गुट के विधायक गोवा में ठहरे हुए हैं, जहां वे एक दिन पहले असम के गुवाहाटी (Guwahati) से आए थे. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) भी विधायकों से मिलने पहुंचे थे. शिंदे के मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी सिंगल पार्टी बीजेपी है.
harokha, 1 July: ... तो अमृतसर पर कब्जा कर लेता पाकिस्तान! 1965 जंग के नायक Abdul Hamid की कहानी