Maharashtra: चाचा शरद पवार (Sharad pawar) ने भतीजे अजित पवार (Ajit pawar) को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं, किसी को एनसीपी का चिह्न नहीं छीनने देंगे. उनका कहना है कि कहा कि एनसीपी ने पिछले 24 साल में महाराष्ट्र में मजबूत नेतृत्व तैयार किया है. उन्होने केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की बागडोर उन लोगों के हाथों में है जिन्हें लोगों के हितों की परवाह नहीं है.
शरद पवार ने कहा कि जो एक साल पहले शिवसेना के साथ हुआ था वही आज NCP के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि 'गलती को सुधारना हमारा काम है. अजित पवार मुझसे बात कर सकते थे. अगर मन में कुछ था तो मुझसे बात करते.' शरद पवार ने कहा कि बीजेपी ने एनसीपी को भ्रष्ट कहा था, तो अब आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया है? उन्होने कहा कि हमें सत्ता की भूख नहीं है, हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे. शरद पवार ने कहा कि जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया. अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है.