आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक आम नागरिक की तरह महादेव का आशीर्वाद लिया. प्रियंका गांधी लखनऊ स्थित सिहारी शिव मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने लाइन में लग भगवान शिव के दर्शन किए और शिवलिंग पर फूल अर्पित किया.
शिव भक्तों के बीच लाइन में खड़ी प्रियंका गांधी की सादगी ने लोगों का मन मोह लिया. लाइन में खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही प्रियंका गांधी के साथ उनके समर्थकों ने जमकर सेल्फी ली. कांग्रेस महासचिव ने भी लोगों का हाल-चाल जाना. भगवान शिव के दर्शन के बाद प्रियंका गांधी ने आसपास मौजूद अपने समर्थकों से भी मुलाकात की.