आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को उनकी पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर नमन कर रहा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. महात्मा गांधी को याद करते हुए उन्होंने हिन्दुत्व का एजेंडा चलाने वालों को फिर निशाने पर लिया.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा,' एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे..जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!" उन्होंने ट्वीट के बाद हैशटेग लगाया #GandhiForever.
राहुल गांधी, बापू के हत्यारे गोडसे को हिंदुत्ववादी बताते हैं. राहुल गांधी ने पिछले साल दिसंबर में जयपुर में महंगाई के खिलाफ एक रैली में कहा था, ''दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता. हर शब्द का अलग मतलब होता है. एक हिन्दू , दूसरा हिन्दुत्ववादी. मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुवादी नहीं हूं. महात्मा गाँधी- हिन्दू थे, लेकिन गोडसे - हिन्दुवादी."
बता दें कि 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.