Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद (TMC MP) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में मोदी सरकार को घेरा. मणिपुर मुद्दे पर निशाना साधते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि 'जिस पार्टी को गुण नहीं गोत्र प्यारा है, समझो उसने ही हमें यहां मारा है.' मोइत्रा ने कहा कि देश बीजेपी सरकार से विश्वास खो रहा है.
मोइत्रा ने बीजेपी पर देश में हिंदू-मुस्लिम को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा- 'नफरतों की जंग में अब देखो क्या-क्या हो गया, सब्जियां हिंदू हुईं और बकरा मुसलमान हो गया'. टीएमसी सांसद ने कहा कि बीजेपी ने हर राज्य में यही हाल कर रखा है.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे लोकसभा में जवाब, खरगे बोले-पीएम के बोलने से क्या होगा?
वहीं, पीएम मोदी को घेरते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि- 'मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी इस सदन में क्यों नहीं आते, जहां के लिए वे चुने गए हैं. यह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं है. यह विपक्षी इंडिया के लिए विश्वास प्रस्ताव है.'
मोदी सरकार गुरुवार यानी आज अपने दूसरे कार्यकाल में पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है। लोकसभा में महुआ मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री थोड़ी न आपकी बैठकर सुनेंगे. वे आखिरी दिन आएंगे और आपकी धज्जियां उड़ाकर जाएंगे.