रमेश बिधूड़ी को राजस्थान चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर महुआ ने लिखा कि, "मुझे पता था... बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को लोकसभा में मुस्लिम सांसद के खिलाफ अपमाजनक टिप्पणी करने का पुरस्कार मिला है".
महुआ ने सवाल पूछा कि, शो कॉज नोटिस भेजे गए शख्स को नई भूमिका कैसे मिल सकती है?...BJP और PM मोदी जी, क्या अल्पसंख्यको के लिए ये आपका प्यार है?
बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले में प्रभारी नियुक्त किया है. रमेश बिधूड़ी ने संसद में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. विपक्ष लगातार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था. बीजेपी ने भी रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया था.