Mahua Moitra Case: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार को एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई और इस दौरान बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस पर एथिक्स कमेटी के सदस्य और कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी का कहना है कि उन्होने नहीं सुना कि महुआ ने बैठक के दौरान कोई असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया.
निशिकांत दुबे के दावे पर रेड्डी का कहना है कि महुआ ने बताया कि वह अपने नामांकन पत्र में गलत शैक्षणिक योग्यता दिखाते रहे हैं, इसलिए उन पर निशिकांत दुबे हमलावर हैं.संसद की एथिक्स कमेटी की बैठक पर कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी का कहना है, ''मैंने महुआ मोइत्रा से कोई असंसदीय भाषा नहीं सुनी...
ये भी देखें : Mahua Moitra Video: कैश फॉर क्वेरी केस में एथिक्स कमेटी के सवालों पर गुस्साई महुआ, विपक्ष ने किया वॉकआउट
निशिकांत दुबे ने जो भी कहा है वह पूरी तरह से गलत है. शायद बीजेपी महुआ पर निशाना साधने के लिए उन्हें पॉइंट मैन के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.'' क्योंकि महुआ ने बताया कि वह अपने नामांकन पत्र में गलत शैक्षणिक योग्यता दिखाते रहे हैं, इसलिए उन पर निशिकांत दुबे का बयान सामने आया है. कांग्रेस सांसद रेड्डी के मुताबिक "आप इसे हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने अतीत में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें की हैं. यह पूरी तरह से झूठा मुद्दा है.