Mahua Moitra Case: लोकसभा में महुआ मोइत्रा को टीएमसी सांसद के रूप में निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद विपक्षी सांसद संसद परिसर से वॉकआउट कर गए. महुआ मोइत्रा को इस दौरान सोनिया गांधी और फारूक अब्दुल्ला समेत तमाम विपक्षी सांसदों का साथ भी मिला. महुआ की सांसदी जाने के बाद उनके समर्थन में सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें सभी विपक्षी नेता एकजुट नजर आ रहे हैं.
बता दें कि महुआ मोइत्रा को 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में शुक्रवार को लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट के आधार पर 'अनैतिक और अशोभनीय आचरण' के लिए सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया.
Mahua Moitra Case: 'महुआ मोइत्रा के साथ सरासर अन्याय हुआ', बीजेपी पर जमकर बरसीं सीएम ममता बनर्जी