टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने मंगलवार को सदन में अर्थव्यवस्था (Economy) के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान महुआ मोइत्रा ने अर्थव्यवस्था संभालने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि बताइए असली पप्पू (Pappu) कौन है. NSO आंकड़ों का हवाला देते हुए मोइत्रा बोलीं कि अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) में चार प्रतिशत की कमी आई, जो 26 महीने के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंचा है. वहीं विदेशी मुद्रा भंडार में भी करीब एक साल में 72 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है.
महुआ ने कहा कि बीते नौ सालों में लाखों लोग भारत छोड़कर जा चुके हैं, ऐसा क्यों हो रहा है कि भारत के नागरिक विदेशों में जाकर शिफ्ट हो रहे हैं. महुआ ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए ही ईडी समेत अन्य सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए हमारी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम सरकार की अक्षमता को लेकर सवाल उठाएं.