अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) एजेंसी द्वारा जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani)पर स्टॉक में हेरफेर और लेखा गड़बड़ी के आरोप लगाने के बाद अब इसपर सियासत भी तेज हो गई है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने अडानी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी देखे:मुश्किल में फंसे अडानी ग्रुप के लिए गुड न्यूज, फिच और मूडीज ने रेटिंग्स में नहीं किया बदलाव
'अडानी परिवार और सेबी अधिकारियों के बीच सांठगांठ'
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने ट्वीट कर कहा कि अडानी परिवार और सेबी अधिकारियों (SEBI Officers)के बीच सांठगांठ हैं इसलिए मनमाने तरीके से सबकुछ किया गया. उन्होंने कहा कि सेबी की समिति में अडानी के रिश्तेदार भी काम करते हैं जिससे इस तरह की हेराफेरी को अंजाम दिया गया. टीएमसी सांसद महुआ ने ट्वीट(tweet) करते हुए लिखा कि दिग्गज वकील सिरिल श्रॉफ के लिए सबसे बड़ा सम्मान लेकिन उनकी बेटी की शादी गौतम अडानी के बेटे से हुई है. श्रॉफ कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड इनसाइडर ट्रेडिंग पर सेबी की समिति में कार्य करते हैं.
ये भी पढ़े:LIC और SBI के अडानी समूह में निवेश पर वित्त मंत्री ने तोड़ी चुप्पी