मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव यानी चाचा-भतीजे के बीच सुलह हो गई है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल यादव का भी नाम शामिल कर लिया गया है. चुनाव आयोग को भेजी गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 लोगों के नाम हैं. सूची में सबसे ऊपर अखिलेश यादव और सातवें नंबर पर शिवपाल यादव का नाम है. इसके अलावा जया बच्चन भी डिंपल यादव के लिए मैनपुरी में वोट मांगेंगी.
यादव परिवार का गढ़ माने जाने वाली सीट पर चुनाव लड़ रहीं परिवार की बहू डिंपल यादव के लिए शिवपाल भी जोर लगाएंगे. बता दें इससे पहले लखीमपुर में हुए विधानसभा के उपचुनाव में शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं थे.
उधर, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया. रघुराज शाक्य शिवपाल सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं. मैनपुरी सीट से सांसद और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. जाहिर है मैनपुरी में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.