उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए शिवपाल सिंह यादव (Shivpal singh yadav) को लेकर तमाम कयासों पर अब विराम लग गया है. दरअसल, बुधवार को सैफई में शिवपाल सिंह की कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद चाचा शिवपाल ने डिंपल यादव का समर्थन करने का फ़ैसला किया है. शिवपाल ने अपने कार्यकर्ताओं को डिंपल के लिए प्रचार करने को कहा है. यानी अब मैनपुरी के उपचुनाव में यादव परिवार एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि शिवपाल सिंह यादव ने डिंपल का समर्थन किया है. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा- 'शिवपाल सिंह का आदेश है कि बहू डिंपल के लिए वोट करो, वो हमारी बहू है उसके लिए लगना है.'
बता दें कि इससे पहले भी सपा का कहना है कि शिवपाल साथ हैं, पर डिंपल के नामांकन में शिवपाल नहीं पहुंचे थे. सपा ने शिवपाल को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी डाला है. मैनपुरी के जातीय समीकरण भी बेहद दिलचस्प हैं. मैनपुरी में जहां 4.25 लाख यादव हैं, तो वहीं 3.15 लाख शाक्य और लगभग 2.15 लाख ठाकुर वोटर हैं.