समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yadav) के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri seat) को लेकर यादव परिवार में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है. खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) मैनपुरी से तेज प्रताप यादव (Tej pratap yadav) को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं, लेकिन उनका खेल चाचा शिवपाल बिगाड़ सकते हैं. ऐसी खबरें हैं कि शिवपाल यादव (shivpal yadav) प्रसपा के टिकट पर मैनपुरी से अपना दावा ठोक सकते हैं. ऐसे में अखिलेश के सामने परिवार को एक रखने और मैनपुरी चुनाव में जीत सुनिश्चित करना दोनों बड़ी चुनौती हैं.
फूट में बीजेपी बनेगी चुनौती
मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है. वहीं बीजेपी (BJP) भी चुनाव में अखिलेश की चुनौती बढ़ाने के लिए तैयार है और वो चुनाव में जी जान लगा देगी. और अगर यादव कुनबे में फूट होती हैं, तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को भी मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: PUNJAB NEWS: राधा स्वामी सत्संग डेरा प्रमुख से मिले पीएम मोदी, जानिए इसके सियासी मायने
तेज प्रताप का नाम सबसे आगे
वहीं अब ऐसी खबरें निकलकर सामने आ रहीं हैं कि यादव परिवार शिवपाल को मानने में जुट गया है और शिवपाल भी तेज प्रताप के नाम पर नरम पड़ गए हैं. क्योंकि शिवपाल और तेज प्रताप यादव के संबंध अच्छे बताए जाते हैं. अगर ऐसा है तो मैनपुरी ( by-election in Mainpuri) से तेज प्रताप के नाम पर मुहर लगना तय है. हालांकि नाम डिंपल यादव (dimple yadav) का भी सामने आ रहा था, लेकिन अखिलेश जानते हैं कि इस वक्त पूरे परिवार को एक रखना जरूरी है. इसीलिए वो तेज प्रताप के नाम पर सबकी सहमति चाहते हैं.
इस ऑफर पर मान सकते हैं शिवपाल
वहीं सूत्र बता रहे हैं कि शिवपाल को मानने के लिए अखिलेश उन्हें ऑफर दे सकते हैं. कि 2024 के लोकसभा चुनाव में शिवपाल अपने मन मुताबिक सीट चुनें और अखिलेश उनका साथ देंगे.
यहां भी क्लक करें: Sukesh letter: सुकेश ने लगाया केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप, कहा- 'मुझसे 50 करोड़ क्यों लिए'?