समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Mainpuri By-Election) के लिए डिंपल यादव (Dimple yadav) को मैदान में उतारा है. अब राजनीतिक गलियारों मे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी भी यादव परिवार की ही एक बहू अपर्णा यादव पर दांव खेल सकती है. दरअसल, इन अटकलों को हवा एक तस्वीर से मिली है जिसमें यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) और अपर्णा यादव एक साथ नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर अपर्णा यादव को कैंडिडेट बनाकर सपा को झटका देने की तैयारी कर रही है. हालांकि, सत्तारुढ़ दल बीजेपी की तरफ से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
मालूम हो कि साल 2022 में ही अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थामा था. इससे पहले संभावनाएं थीं कि समाजवादी पार्टी अखिलेश के कजिन तेज प्रताप यादव पर दांव खेलेगी लेकिन इन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया गया और कमान डिंपल यादव को सौंप दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मैनपुरी में पार्टी के यादव और मुस्लिम समुदाय के नेताओं के साथ चर्चा के बाद ही डिंपल यादव का नाम फाइनल किया गया.