समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर होने वाला उपचुनाव बेहद दिलचस्प रहने वाला है. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने इस सीट से जहां अपनी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
इसे भी पढ़ें: Mainpuri Byelection: बहू डिंपल यादव संभालेंगी मुलायम की विरासत, SP ने बनाया उम्मीदवार
बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य की गिनती प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के करीबी के तौर पर होती है. शाक्य ने इसी साल प्रसपा छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थामा था. बीजेपी में शामिल होने से पहले रघुराज शाक्य, प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. वे साल 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर इटावा (Etawah) से सांसद चुने गए थे. वे साल 2012 में एसपी के टिकट पर इटावा सदर सीट से विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Mainpuri by-election: डिंपल यादव ने भरा पर्चा, अखिलेश ने किया ऐतिहासिक जीत का दावा
2022 के विधानसभा चुनाव में इटावा सदर सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर शाक्य बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके अलावा बीजेपी ने रामपुर (Rampur) से आकाश सक्सेना और खतौली (Khatauli) से राजकुमारी सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है.