समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) की नाराजगी की खबरों के बीच रविवार का दिन बेहद अहम था. इस दिन मैनपुरी में मुलायम का कुनबा एक मंच पर दिखाई दिया. दरअसल मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इसी क्रम में चुनाव प्रचार को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया.
इसमें मंच पर अखिलेश यादव के साथ सपा महासचिव राम गोपाल यादव, प्रसपा संरक्षक शिवपाल यादव और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी एकसाथ दिखाई दिए. मंच पर आते ही अखिलेश ने पहले राम गोपाल यादव फिर शिवपाल के पैर छुए. मंच पर शिवपाल के बेटे आदित्य यादव भी दिखे. इस दौरान अखिलेश-शिवपाल जिंदाबाद के नारे भी लगे. शिवपाल यादव ने भी इमोशनल कार्ड खेल दिया है. उन्होंने कहा कि डिंपल यादव मैनपुरी की बहू हैं, इसे जिता देना.
मंच से शिवपाल यादव ने कहा भी कि आप लोगों ने कहा एक हो जाओ, तो लो अब हम लोग एक हो गए हैं. इस बार रिकॉर्ड मतों के अंतर से डिंपल यादव को चुनाव में जिताना है. बता दें कि पिछले दिनों शिवपाल के अखिलेश के खिलाफ दिए बयान और डिंपल के नामांकन में शामिल न होने से इस चर्चाओं पर लगभग विराम लग गया था. इस बीच सैफई से रविवार को फिर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने चाचा-भतीजे के एकजुट होने के कयासों को फिर से गर्म कर दिया है.
ये भी पढ़ें: नरेन्द्र के सारे रिकॉर्ड तोडेंगे भूपेन्द्र, गुजरात में बोले नरेन्द्र मोदी