मैनपुरी लोकसभा सीट(Mainpuri Bypoll) के हो रहे उपचुनाव ने चाचा-भतीजे को साथ लिया है. शुक्रवार को प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव(Shivpal Singh Yadav) जसवंत नगर (Jaswant Nagar) ) विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और उन्होंने यादव परिवार(Yadav Family) की एकजुटता को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्थिति आगे चाहे जैसी भी रहेगी अब वह साथ ही रहेंगे. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश-शिवपाल(Akhilesh-Shivpal)में मतभेद की बात सामने आई थी. लेकिन सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव(Mulauam Singh Yadav) के निधन के बाद दोनों के बीच जमी बर्फ पिघलती नजर आ रही है. जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मैनपुरी सीट से डिंपल यादव को सपा का उम्मीदवार बनाया, तब शिवपाल ने खुलकर उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें-Amit Shah: गुजरात चुनाव में 'दंगे' की एंट्री! अमित शाह बोले- 2002 में 'उन्हें' सबक सिखाया
मौजूदा हालात में वो सपा के स्टार प्रचारक भी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भतीजे अखिलेश यादव उनके पांव छूते हुए भी नजर आए थे. शिवपाल ने शुक्रवार को कहा कि अब जब बहू लड़ रही है तो हम भी एक हो गए. सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ, अब हम लोग एक हो चुके हैं. हमने अखिलेश यादव से भी कह दिया है अब हम लोग एक ही रहेंगे.' शिवपाल ने कहा, "बहू डिंपल ने टेलीफोन किया था कि हम चुनाव लड़ेंगे, आप आ जाइए. डिंपल ने कहा था अब एक ही साथ रहना है तो मैंने भी कह दिया कि गवाह तुम्हीं को रहना है. हमने डिंपल से कह दिया अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है. अब चाहे जो हो साथ ही रहेंगे."
प्रसपा नेता ने शिवपाल यादव ने आगे कहा कि हमलोगों को एक-दो चुनाव ही लड़ना है और उसके बाद लड़के ही चुनाव लड़ेंगे. नेताजी के न रहने पर हमारी भी प्रतिष्ठा का सवाल है. शिवपाल ने जसवंत नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में वोट डालें.
ये भी पढ़ें-MCD चुनाव: BJP ने जारी किया 'संकल्प पत्र', 5 रु में खाना और स्मार्ट स्कूल का वादा