Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद से ही यादव परिवार में जबरदस्त एकता दिखाई दे रही है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को आप सभी 'छोटे नेता' (Chote Netaji) जी कहकर बुलाएं. उन्होंने कहा नेता जी के निधन के बाद यह पहला चुनाव है. नेताजी को आप सभी का प्यार जैसे मिला वैसे ही छोटे नेताजी को भी मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार ने शिवपाल की सुरक्षा घटाई, अखिलेश से नजदीकी बनी वजह
मैनपुरी में चुनाव प्रचार (Election campaign in Mainpuri) के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी और सैफई के लोग मुलायम सिंह को बड़े मंत्री और मुझे छोटे मंत्री कहा करते थे. अब मैं चाहता हूं कि आप सभी अखिलेश को छोटे नेता जी कहकर पुकारें. शिवपाल ने कहा कि अखिलेश और मैं अब एक साथ खड़े हैं और इसे लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. मैंने उन्हें अपने नेता के रूप में स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव? बोले- हमारा तो काम ही है चुनाव लड़ना