Mainpuri Lok Sabha byelections: 5 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) उम्मीदवार डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाया है. डिंपल ने कहा है कि बीजेपी नेता वोटर्स को कैश और शराब बांट रहे हैं. डिंपल ने इसे लेकर कार्रवाई की मांग भी की है.
डिंपल यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने को कहा है. ट्वीट के जरिए एसपी उम्मीदवार ने कहा कि होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों बीजेपी नेता, कार्यकर्ता लगातार शराब और पैसे बंटवा रहे हैं. चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लें.
मैनपुरी में डिंपल यादव पर ही मुलायम सिंह यादव की साख बचाने की चुनौती है. समाजवादी पार्टी (एसपी) का सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कड़ा मुकाबला है. डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ बीजेपी से रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) मैदान में हैं.
मैनपुरी के साथ ही, 5 दिसंबर को ही मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट और रामपुर की रामपुर सदर सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन तीनों सीटों पर एसपी गठबंधन और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीएसपी ने कैंडिडेट ने नहीं उतारे हैं.
ये भी देखें- Bypolls in India : मुलायम-आजम के गढ़ में उपचुनाव, मैनपुरी में डिंपल पर विरासत बचाने की चुनौती