Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को चीन के भारतीय क्षेत्र में 'घुसने' के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नींद की गोली खाकर 'सोने' का आरोप लगाया. इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी देश के बारे में नहीं सोचते बल्कि गांधी परिवार को गालियां देते रहते हैं. खरगे ने कहा कि 'मोदी हर किसी को डरा रहे हैं और झूठों के सरदार' हैं. कांग्रेस अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
खरगे ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''मोदी जी कहते हैं 56 इंच की छाती है मेरी... मैं नहीं डरूंगा. अरे भाई आप नहीं डरते, तो फिर देश के बहुत बड़े भूभाग को चीन के लिए क्यों छोड़ दिया? वो अंदर घुस कर आ रहे हैं ... आप क्या नींद ले रहे हो? क्या नींद की गोली खाये हो?''
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''तो (मोदी) देश के लिए कभी कुछ सोचते नहीं. सिर्फ गांधी परिवार को गालियां देना, हमको गालियां देना. यही काम करते हैं. देश के लोगों को सताकर और तबाह करके उनको अपने साथ लेना चाहते हैं. सब जगह ईडी, सीबीआई और आयकर को उन्होंने पीछे लगाया हुआ है. मैं यह कहूंगा कि ये हमेशा झूठ बोलते रहते हैं.''
Lok Sabha Polls: यूएपीए, पीएमएलए और सीएए को निरस्त करने का वादा, CPI(M) ने जारी किया घोषणा पत्र