PM Modi in Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''मैं खरगे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं. मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था. लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी.''
पीएम मोदी ने कहा कि हम बड़े धैर्य और नम्रता के साथ आपके एक-एक शब्द को सुनते रहे हैं. लेकिन आप आज भी न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं. परंतु मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते. उन्होंने कहा कि ''देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है. इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में भारत की क्षमता, ताकत और उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धन्यवाद देता हूं."
Lok Sabha Polls: जयंत चौधरी पर शिवपाल यादव का दावा बढ़ाएगा BJP की मुश्किल, कहां जाएंगे RLD प्रमुख?