Electoral Bond: चुनावी चंदे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। खरगे ने कहा कि चुनावी चंदे के आंकड़े शर्मनाक हैं. कांग्रेस को 11% बॉन्ड मिले हैं जबकि BJP को 56% बॉन्ड मिले.
भाजपा को 56 फीसदी चंदा मिला- खरगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश का हर नागरिक चुनाव में भाग लेने के लिए इच्छउक है. किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य है. सभी राजनैतिक दलों के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड हो. उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड के बारे में जो जानकारी या तथ्य सामने आए हैं, वो चिंताजनक और शर्मनाक है. भाजपा को 56 फीसदी चंदा मिला, जबकि कांग्रेस को केवल 11 फीसदी ही चंदा मिला है. हिंदुस्तान की 70 साल की लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसा कभी नहीं हुआ है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जांच कर रही है, तो मुझे उम्मीद है कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी.
इसी के साथ खरगे ने चुनावी बॉन्ड (Electoral bond) को लेकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कारण चुनावी बॉन्ड पर बड़ी सच्चाई सामने आई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता पक्ष ये नहीं चाहता कि हर कोई बराबरी से चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़े इसलिए विपक्ष को कम चुनावी चंदा मिला और हमें जो मिला वो हमारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गए.
ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप 'कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रही है BJP'