कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) के बाद अब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का भी भाषण के अंश को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा (rajya sabha) के सभापति जगदीप धनखड़ को इस बारे में चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी पर उनके भाषण के कुछ हिस्सों को संसदीय रिकॉर्ड से क्यों हटाया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे भाषण में कुछ भी असंसदीय अथवा किसी पर आरोप लगाने वाला था...लेकिन कुछ शब्दों को गलत अर्थ में लिया गया.
बता दें कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया और अडानी मुद्दे पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्हें मौनी बाबा तक कह डाला.
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण में प्रधानमंत्री और अडानी पर की गई टिप्पणियों को भी संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया था.