Mallikarjun Kharge: गांधी परिवार से इतर (non-Gandhi) कांग्रेस का 'खड़गे युग' आज से शुरू हो गया है. कांग्रेस (Congress) के दूसरे दलित अध्यक्ष (dalit president) बने 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जब पार्टी की कमान संभाली तो मंच पर सोनिया गांधी, (Sonia Gandhi) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेता मौजूद थे. अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे ने अपने संबोधन में सबसे पहले पार्टी में 50 फीसदी पद 50 साल से कम उम्र के लोगों को देने और उदयपुर अधिवेशन में इस प्रस्ताव पर अमल करने की बात कही. उन्होने कहा कि आज एक मजदूर का बेटा कांग्रेस का अध्यक्ष बना है. यह मेरे लिए एक भावुक क्षण है.
Congress President Result : कांग्रेस की कमान मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ ! चुनौतियों का पहाड़ है सामने
मल्लिकार्जुन खड़गे इस दौरान केंद्र की वर्तमान सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, 'न्यू इंडिया में रोजगार नहीं है. देश में महंगाई चरम पर है. सरकार सो रही है. ईडी और सीबीआई के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. आज की राजनीति में झूठ का बोलबाला हो गया है.' उन्होने कांग्रेस मुक्त भारत के बीजेपी के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की लड़ाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा, कि ''मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं। सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं. एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं।'' उन्होने कहा कि वो आज राहत महसूस कर रही हैं. सोनिया के बयान पर तुरंत खड़गे बोल पड़े कि राहत नहीं मिलने वाली है जिस पर वहां मौजूद नेताओं के चेहरे पर हल्की-सी मुस्कान दौड़ गई.