Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्लिम लीग वाले तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता के भाषणों से आरएसएस की भाषा की बू आती है. एक्स पर एक लंबी पोस्ट में खरगे ने कहा कि मोदी और शाह के राजनीतिक पूर्वजों, जनसंघ ने स्वतंत्रता संग्राम में भारतीयों के खिलाफ ब्रिटिश और मुस्लिम लीग का समर्थन किया था.
खरगे ने आगे कहा कि मोदी का मुस्लिम लीग को उछालना इस बात का संकेत है कि चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही बीजेपी का चुनावी ग्राफ गिर रहा है. बता दें कि इससे पहले मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है जबकि इसके एक हिस्से पर वामपंथियों का वर्चस्व है.
Delhi हाईकोर्ट ने केजरीवाल को CM पद से हटाने की याचिका की खारिज, AAP नेता को लगाई फटकार