Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को पंजाब के पठानकोट (Pathankot) में एक रैली को संबोधित करते हुए BJP पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: Gehlot-Pilot Clash: गहलोत ने महामारी से की पायलट की तुलना! कहा- कांग्रेस में है एक 'बड़ा कोरोना'
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारी 6 सरकारें चुरा ली. डरा-धमका कर हमारे कई लोगों को ले गए. महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में जनता ने हमें चुना लेकिन इन्होंने हमारी सरकारें चुरा ली. ऐसे में मैं बीजेपी को चोर कहूं, डाकू कहूं या क्या कहूं?