Monsoon Session: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge) ने कहा कि आज मणिपुर (Manipur) जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं. कांग्रेस चीफ खरगे ने कहा कि हम यहां मणिपुर की बात कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में मणिपुर की स्थिति के बारे में विस्तृत बयान देना चाहिए और देश को भरोसे में लेना चाहिए. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों की बैठक के बाद खरगे ने यह भी कहा कि मणिपुर में जो रहा है वह इस सीमावर्ती राज्य के लिए अच्छा नहीं है.
यह भी पढ़ें: BJP संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का I.N.D.I.A पर तंज, बोले- इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि पूर्वोत्तर में हालात नाजुक हैं और मणिपुर हिंसा का असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ता दिख रहा है. यह हमारे संवेदनशील सीमावर्ती राज्यों के लिए अच्छा नहीं है. अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपना अहंकार त्यागें और मणिपुर पर देश को विश्वास में लें. खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हालात सुधारने के लिए क्या कर रही है और मणिपुर में हालात कब सामान्य होंगे.