राज्यसभा (Rajyasabha) में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge ) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कई सवाल पूछे, साथ ही कई आरोप भी लगाए. खड़गे ने कहा कि आज देश में हर जगह नफरत (Hatred) का माहौल है और मैं पीएम से पूछता हूं कि वो इन सबको देखने के बाद भी चुप क्यों बैठे हैं. पीएम नफरत फैलाने वालों को क्यों नहीं डरा रहे ?... पीएम मौनी बाबा बनकर बैठे हैं इसलिए ये हालात पैदा हुए हैं.
खड़गे बोले कि देश में धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है (Religious places vandalised), दलित अगर मंदिर जाए तो उसे पीटा जाता है और कोई सुनवाई तक नहीं होती...मौजूदा दौर में नफरत को छोड़कर भारत को जोड़ने की जरूरत है. अडानी मुद्दे पर भी खड़गे केंद्र सरकार को घेरते दिखे. खड़गे ने पूछा कि कैसे एक आदमी 12 लाख करोड़ पर कब्जा करके बैठा है, उसके खिलाफ JPC बनाई जानी चाहिए.