Mamata-BSF Argument: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को CM ममता बनर्जी और BSF अधिकारियों के बीच बहस हो गई. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक के दौरान ये बहस हुई. ममता केंद्र की ओर से BSF को बॉर्डर के 50 किलोमीटर अंदर तक कार्रवाई के अधिकार देने से नाराज हैं, जो पहले मात्र 15 किमी था.
ये भी पढ़ें: Mumbai Fire: एक अस्पताल के पास लगी भीषण आग में एक की मौत, पूरे इलाके में फैला काले धुएं का गुब्बार
ममता का कहना है कि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. इसी का विरोध करते हिए ममता ने गृहमंत्री के सामने BSF पर ज्यादती करने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में BSF अधिकारियों ने राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.