Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी के लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट जीतने के लक्ष्य पर तंज कसते हुए उसे 200 सीट का आंकड़ा पार करने की चुनौती दी. बीजेपी को 'जुमला' पार्टी बताते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने उन पर सीएए के संबंध में 'झूठ फैलाने' का आरोप लगाया और कहा कि ''सीएए पर मोदी की गारंटी शून्य गारंटी है.'' ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि वो सीएए को पश्चिम बंगाल में लागू होने नहीं देंगी.
ममता बनर्जी ने कृष्णानगर इलाके में टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा, ''भाजपा कह रही है '400 पार', मैं उन्हें पहले 200 सीट का आंकड़ा पार करने की चुनौती देती हूं. साल 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 200 से अधिक सीट लाने का आह्वान किया था, लेकिन उसे महज 77 पर रुकना पड़ा. इन 77 सीटों पर जीतने वाले कुछ लोग हमारे साथ आ गए हैं.''
सीएम ममता ने कहा, ''सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का जाल है. एक बार आप सीएए लागू कर देंगे तो उसके बाद राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू होगा. हम पश्चिम बंगाल में न तो सीएए और न ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू होने देंगे. केंद्र सरकार के झूठे वादे के जाल में न फंसे. अगर आप आवेदन करेंगे तो आपको पांच साल के लिए विदेशी ठहरा दिया जाएगा.''
INDIA Bloc Rally: 'ये 400 पार नहीं 400 हारने जा रहे', अखिलेश यादव का BJP को लेकर बड़ा दावा